Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 1st Level 2nd Syllabus:  राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर लेवल फर्स्ट और लेवल सेकंड सिलेबस जारी

Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 1st Level 2nd Syllabus:  राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती के लिए सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया गया है। इस भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है। आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है ऐसे में जो उम्मीदवार पहले से आवेदन कर चुके हैं या अब आवेदन करना चाहते हैं वे सभी अब आधिकारिक सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं ताकि परीक्षा की तैयारी सही दिशा में की जा सके। राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती की परीक्षा तिथियाँ भी घोषित कर दी गई हैं।

 यह परीक्षा 17 जनवरी से 21 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी। इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर अपनी तैयारी शुरू कर दें सिलेबस को ध्यान से पढ़ें और पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करें। इस भर्ती के माध्यम से प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी, जिससे अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर बन गया है।

Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 1st & Level 2nd Syllabus 2025 – Overview

Organization NameRajasthan Staff Selection Board (RSMSSB)
Recruitment NameRajasthan 3rd Grade Teacher Recruitment 2025-26
Post Name3rd Grade Teacher (Level 1st & Level 2nd)
Total Vacancies7,759 Posts
Level 1 Qualification12th Pass + D.El.Ed + REET Qualified
Level 2 QualificationGraduation + B.Ed + REET Level 2 Qualified
Exam Dates17 January – 21 January 2026
Exam TypeObjective Type (MCQ)
Total Marks300 Marks
Total Questions150 Questions
Time Duration2 Hours 30 Minutes
Negative Marking1/3 Mark Deduction for Each Wrong Answer
Official Websiterssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 1st Level 2nd Syllabus Latest Update

राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती 2026 के लिए लेवल फर्स्ट और लेवल सेकंड दोनों परीक्षाओं की तिथियाँ घोषित कर दी गई हैं। यह परीक्षा 17 जनवरी से 21 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी। जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है या परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपना सिलेबस तुरंत डाउनलोड कर लें और उसी के अनुसार तैयारी शुरू करें। सिलेबस डाउनलोड करने से उम्मीदवारों को यह समझने में आसानी होगी कि परीक्षा में किन-किन विषयों और टॉपिक्स से प्रश्न पूछे जाएंगे।

इस बार राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती के लिए लेवल फर्स्ट और लेवल सेकंड, दोनों के लिए अलग-अलग सिलेबस जारी किया गया है। इसलिए उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना चाहिए कि वे अपने स्तर के अनुसार सही सिलेबस देखें और तैयारी उसी के अनुसार करें। सिलेबस की पीडीएफ राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है, जिसे सभी अभ्यर्थी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती के तहत कुल 7759 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जो कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा आयोजित की जा रही है। यह भर्ती राजस्थान के योग्य युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है क्योंकि इसके माध्यम से राज्य के विभिन्न सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की बड़ी संख्या में नियुक्तियाँ होंगी। इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सिलेबस को ध्यानपूर्वक पढ़ें, हर विषय की गहराई से तैयारी करें और परीक्षा की तैयारी समय पर शुरू करें ताकि बेहतर परिणाम हासिल किए जा सकें।

 Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 1 Exam Pattern in Hindi

भागविषयअंक
भाग – 1राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान तथा राजस्थानी भाषा100 अंक
भाग – 2राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिनियम और सामयिक विषय80 अंक
भाग – 3हिंदी – 10 अंक अंग्रेजी – 10 अंक गणित – 10 अंक सामान्य विज्ञान – 10 अंक सामाजिक अध्ययन – 10 अंककुल 50 अंक
भाग – 4शैक्षणिक रीति-विज्ञान (Pedagogy) हिंदी – 8 अंक अंग्रेजी – 8 अंक गणित – 8 अंक सामान्य विज्ञान – 8 अंक सामाजिक अध्ययन – 8 अंककुल 40 अंक
भाग – 5शैक्षणिक मनोविज्ञान20 अंक
भाग – 6सूचना तकनीकी (Information Technology)10 अंक

कुल अंक: 300
समय अवधि: 2 घंटे 30 मिनट
कुल प्रश्न: 150 (सभी वस्तुनिष्ठ प्रकार के)
निगेटिव मार्किंग: प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक काटे जाएंगे।

Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 2 Exam Pattern in Hindi

भागविषयअंक
भाग – 1राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान80 अंक
भाग – 2राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिनियम और सामयिक विषय50 अंक
भाग – 3संबंधित विषय का ज्ञान (Subject Knowledge)120 अंक
भाग – 4शैक्षणिक रीति-विज्ञान (Pedagogy)20 अंक
भाग – 5शैक्षणिक मनोविज्ञान20 अंक
भाग – 6सूचना तकनीकी (Information Technology)10 अंक

कुल अंक: 300
समय अवधि: 2 घंटे 30 मिनट
कुल प्रश्न: 150 (सभी वस्तुनिष्ठ प्रकार के)
निगेटिव मार्किंग: प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक काटे जाएंगे।

Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 1st Syllabus Download

राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर लेवल फर्स्ट के लिए योग्यता 12वीं पास के साथ शिक्षा में डी.एल.एड. डिप्लोमा और रीट परीक्षा पास होना जरूरी है। इस पद के लिए पूरा सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार राजस्थान रीट लेवल फर्स्ट टीचर भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, वे अपना सिलेबस और एग्जाम पैटर्न डाउनलोड करके तैयारी शुरू कर सकते हैं।

Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 2nd Syllabus Download

राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर लेवल सेकंड का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न डाउनलोड करने से पहले यह जानना जरूरी है कि इस परीक्षा के तहत कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने की जिम्मेदारी होती है। इस स्तर पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री के साथ शिक्षा में बी.एड. की डिग्री होना आवश्यक है इसके अलावा साथ ही रीट लेवल सेकंड परीक्षा पास होना भी जरूरी है। जो अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे आधिकारिक सिलेबस और परीक्षा पैटर्न डाउनलोड करके अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं।

How To Download Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 1st Level 2nd Syllabus

  • राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती सिलेबस 2025-26 डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद कैंडिडेट कॉर्नर पर क्लिक करें।
  • जैसे ही कैंडिडेट कॉर्नर पर कई करोगे आपके सामने वहां सिलेबस का लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपको वहां पर Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 1st Level 2nd Syllabus लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद जैसे ही Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 1st Level 2nd Syllabus लिंक पर क्लिक करोगे आपका सिलेबस डाउनलोड हो जाएगा।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.